बिहार दिवस पर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी

प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। सारण प्रमंडल के हद में विभिन्न जिलों में सरकारी स्कूल के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली।

बिहार दिवस के अवसर पर गोपालगंज जिला के हद में हथुआ प्रखंड के फतेहपुर पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सतई सहित विभिन्न विद्यालयों में 22 मार्च को प्रभात-फेरी के साथ-साथ बिहार गौरव गान एवं बिहार प्रार्थना गीत का आयोजन किया गया।

राजकीय उत्क्रमित उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सतई में वरीय शिक्षक राकेश तिवारी ने अपने संबोधन में बिहार की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से लेकर पौराणिक काल तक के महान विभूतियों की चर्चा करते हुए वर्तमान में विकास के पथ पर अग्रसर बिहार का सांगोपांग वर्णन किया। उन्होंने बिहार दिवस की सार्थकता पर छात्र-छात्राओं को जागरुक भी किया और युवा शक्ति की सामाजिक बदलाव एवं विकास में अग्रणी भूमिका का भी जिक्र किया।

अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार (पटना) के पत्रांक 698 के तहत इस बार भी पिछले वर्षो की भांति बिहार दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र महतो ने की।

यह आयोजन 22 से 24 मार्च तक तीन दिनों तक चलेगा।इस वर्ष बिहार दिवस का थीम युवा शक्ति पर केंद्रित है। विभागीय निर्देश के आलोक में पंचायत के प्राथमिक, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही निजी विद्यालयों में प्रभात-फेरी का आयोजन किया गया।

साथ ही प्रभात-फेरी के उपरान्त विद्यालयों में विशेष एसेम्बली के माध्यम से बिहार गौरव गान एवं बिहार प्रार्थना गीत का सस्वर वाचन बच्चे-बच्चियों ने किया।

मौके पर माध्यमिक शिक्षक अमित कुमार पाठक, चंडीचरण प्रसाद, महावीर राय, शशिभूषण भारती, जयकांत गुप्ता, बुद्धराम प्रसाद, रुपेश राय, सुभावती देवी, सरिता राय, संगीता सिंह, नीलम कुमारी, नुरेशा खातुन, रात्रि प्रहरी अरविन्द राय के साथ-साथ सभी रसोइयों की भी सहभागिता रही।

छात्र-छात्राओं ने सतई गांव, पेउली बाजार आदि में प्रभात फेरी निकाली। प्राथमिक विद्यालय पेउली फतेहपुर सहित आसपास के विद्यालयों में भी प्रभात फेरी निकाली गयी। साथ हीं बिहार दिवस से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसी तरह उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पकड़ियार एवं बड़कागांव बाजार स्थित मध्य विद्यालय में बिहार दिवस समारोह आयोजित किया गया। आदर्श संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय बिगहिं बैरिशाल एवं बभनेठी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 235 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *