एस.पी.सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं बोर्ड (CBSE Tenth Board) की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस विद्यालय के कुल 139 बच्चें परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें सभी ने शानदार सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में स्वांग डीएवी के छात्र आशुतोष अग्रवाल ने 98.20 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। वहीं हिमांशु कुमार ने 98 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय तथा हिना परवीन और सूरज कुमार दोनों ने सयुंक्त रूप से 96.40 प्रतिशत अंक लाकर तृतिय स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.के. शर्मा ने 3 अगस्त को बताया कि दशवीं बोर्ड परीक्षा में इस विद्यालय 25 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किया है। वहीं छात्र हिमांशु कुमार ने संसकृत विषय में सौ में सौ अंक लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक एम.के. पंजाबी, डीएवी झारखंड प्रक्षेत्र(जी) के एआरओ अरुण कुमार तथा विद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.के. शर्मा ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
177 total views, 1 views today