एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी कथारा में 22 मार्च को कक्षा आठवी, नवीँ तथा ग्यारहवीं का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। प्रत्येक वर्ग के सभी संकायों के प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्राचार्य बिपिन राय के निर्देश पर शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी डीएवी कथारा के शिक्षक बी. के. दसौंधी ने दी।
दसौंधी ने बताया कि संकायगत सम्मानित किए जाने वाले विद्यार्थियों में कक्षा आठवी अ में प्रथम अदिति कुमारी व् अनन्या सौरभ, द्वितीय आनवी कुमारी तथा तृतीय अंजली कुमारी, कक्षा आठवी ब में प्रथम रेहान अफरीदी, द्वितीय शारा सिंहा तथा तृतीय हर्षित कुमार, कक्षा आठवी स में प्रथम रोहिनी कुमारी, द्वितीय प्रियेश कुमार तथा तृतीय प्रियांशु कुमार, कक्षा आठवी ड में प्रथम स्मृति कुमारी, द्वितीय सोहन बिश्वास तथा तृतीय तेजस सिंह, कक्षा आठवी ई में प्रथम आयुष राज, द्वितीय शिवम कुमार तथा तृतीय आदिल राजा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कक्षा नवम अ में प्रथम लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय बालमुकुंद शर्मा तथा तृतीय अर्पित अग्रवाल, कक्षा नवम ब में प्रथम निष्ठा राज, द्वितीय श्रृष्टि कुमारी तथा तृतीय रिया कुमारी, कक्षा नवम स में प्रथम नियति गुप्ता, द्वितीय आभा कुमारी तथा तृतीय आदित्य कुमार, कक्षा नवम ड में प्रथम स्मृति नायक, द्वितीय मानवी कुमारी तथा तृतीय शुभ कुमार सिंह, कक्षा नवम ई में प्रथम आयुष्का कुमारी, द्वितीय ख्याति मिश्रा तथा तृतीय सुमित सुमन सम्मानित किए गये।
वहीं कक्षा ग्यारहवीं अ में प्रथम सादिया प्रवीण, द्वितीय श्रुति कुमारी तथा तृतीय आशीष यादव, कक्षा ग्यारहवीं ब में प्रथम गार्गी जे नंदिनी, द्वितीय स्मृति सिंहा तथा तृतीय आशीष यादव, कक्षा ग्यारहवीं स में प्रथम संस्कृति, द्वितीय सलोनी कुमारी व् नीति यादव तथा तृतीय प्रिया कुमारी व् अंश कुमार सिंह को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
इन सबके अतिरिक्त कक्षा नवम स के रुद्र कुमार को शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया। परीक्षा परिणाम को लेकर बच्चों एवं अभिभावकों में विशेष हर्ष देखा गया। इस अवसर पर प्राचार्य राय ने अपने शुभकामना संदेश में सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए आशीर्वचन दी। कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन विद्यालय के सीसीए विभाग द्वारा किया गया।
248 total views, 1 views today