कॉमर्स और आर्ट दोनों संकाय में वैशाली जिला की लड़कियां टॉपर
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 25 मार्च को इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस वर्ष कला संकाय और वाणिज्य संकाय दोनों में वैशाली जिले की लड़कियों ने प्रथम स्थान पाया। वही साइंस संकाय में पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जानकारी के अनुसार इंटरमीडियट कला संकाय में टॉप करने वाली अंकिता कुमारी और वाणिज्य संकाय में टॉप करने वाली रोशनी कुमारी दोनों सामान्य परिवार से आती है। वाणिज्य संकाय में पूरे बिहार राज्य में टॉप करने वाली रोशनी कुमारी के पिता सुधीर कुमार सिंह ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनकी माता आरती देवी गृहिणी हैं। रौशनी तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। उनकी छोटी बहन सोनाली 10वीं कक्षा में पढ़ती हैं। सबसे छोटा भाई रौनक कुमार 5वीं कक्षा का छात्र है।
रौशनी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा वैशाली जिला के हद में काशीपुर चकबीबी प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने संस्कार भारती प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई की। उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई हाजीपुर के जमुनी लाल कॉलेज से पूरी की। कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने कॉमर्स में टॉप किया है।
प्रखंड सेहान रहिवासी मोटरसाइकिल मिस्त्री अनिल शर्मा की सुपुत्री अंकिता कुमारी इंटर कला संकाय में बिहार टॉपर हुई है। इसके लिए दिल से उसको बधाई है। इसी तरह हौसला को बुलंद करते हुए आगे भी टॉपर हो। वैशाली जिले के राजकीयकृत बी.एन. उच्च विद्यालय सेहान की छात्रा अंकिता ने आर्ट्स यानी कला संकाय में 94.6 प्रतिशत (473 अंक) प्राप्त कर बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया।
अंकिता के पिता मोटरसाइकिल मिस्त्री हैं। उन्होंने बताया कि अंकिता बेहद लगनशील और मेहनती छात्रा रही है। कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ उसने एक निजी कोचिंग संस्था से भी सहायता ली, जो उसकी सफलता में सहायक रही। अंकिता की सफलता से परिवार और गांव के रहिवासी फूले नहीं समा रहे हैं। वहीं जिले का सिर ऊंचा हुआ है। रौशनी और अंकिता की इस सफलता से उसका परिवार ही नहीं पूरे जिले के रहिवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
140 total views, 19 views today