प्रहरी संवाददाता/मुंबई। माटुंगा के विसनजी रावजी ऑडिटोरियम दादर, में लायंस क्लब ऑफ सायन (Lions Club of Sion) द्वारा माटुंगा, वडाला, सायन, परिसर के कुल 17 स्कूलों के दसवीं कक्षा में टॉपर छात्रों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं हीना शाह, अवनीश भट्ट सहित 25 शिक्षकों को शॉल, श्रीफल और स्मृतिचिन्ह देकर नवाजा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।
इस अवसर पर लायन अशोक मेहता वक्तृत्व स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया। सायन क्लब के प्रेसिडेंट डॉक्टर भरत पाठक ने मुख्य अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर लायन नेविल मेहता, लायन दारा पटेल, श्रीमती कल्पना सिंह, प्राध्यापक गण, लायन मेंबर्स, पैरेंट्स और बच्चों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की इंचार्ज उषा नलिन सम्पत एवं रीटा अतुल संघवी ने सूत्र संचालन किया। सेक्रेटरी चेतना झवेरी ने आभार प्रदर्शित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लायन मेंबर्स, बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।
208 total views, 1 views today