प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के आगमन को लेकर 9 जून को आजसू छात्र संघ की बैठक धनबाद परिसदन भवन में आयोजित किया गया। अध्यक्षता आजसू के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) के प्रभारी हिरालाल महतो ने की।
जानकारी के अनुसार आयोजित बैठक में आगामी 17 जून को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के धनबाद आगमन की तैयारी पर चर्चा की गई। कहा गया कि उक्त अवसर पर आजसू छात्र संघ में सैकड़ो की संख्या में छात्र युवा जुड़ेंगे औऱ सदस्यता लेंगे। बैठक में आजसू छात्र संघ के धनबाद जिला कमेटी को शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से भंग करने की घोषणा की गई एवं कहा गया कि जल्द ही छात्र संघ के धनबाद जिला कमेटी का गठन किया जाएगा।
बैठक में आजसू छात्र संघ के द्वारा बीबीएमकेयू के कुलपति के मनमानी एवं दमनकारी नीतियों के खिलाफ आजसू मोर्चा खोलेगी। अभी वर्तमान में 70 हजार छात्रो को अनुत्तीर्ण (फेल) होने का जिम्मेदार पूर्ण रूप से विश्वविद्यालय प्रशासन को बताया गया।
कहा गया कि यहां डिप्लोमा कोर्स कराने के नाम पर 350 रु प्रति छात्रो से शुल्क वसूला गया था, किंतु किसी भी महाविद्यालय में इसके न तो शिक्षक रखे गए और न ही कोई पढ़ाई कराई गई। जिसके कारण उन विषयों में ही सभी छात्र फेल हो गए है। छात्रो से ली गयी लाखो करोड़ो का उपयोग न करके बड़ा घोटाला किया गया। जिसको प्रमुखता से आवाज उठाकर आंदोलन की रणनीति तय करने की बात कही गयी।
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कुलपति सिर्फ गरीबो का शोषण कर जेबे भरने के मकसद से कार्य कर रहे हैं, जिसे आजसू कत्तई बर्दाश्त नही करेगी।
बैठक में आजसू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष विशाल महतो, दिनेश दास, विकास कुमार, करण कुमार, अनुराग वर्मा, स्वाति कुमारी, विवेक महतो, प्रेम पांडेय, गौतम महतो, नीलेश ओझा, बिट्टू महतो, कीर्ति गोप, बबलू महतो, विक्की कुमार, अभिषेक प्रसाद, सचिन दास, मंटु ठाकुर, संजय दास आदि पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
144 total views, 1 views today