जवाहर नगर में मनायी जाएगी छात्र नेता प्रमोद सिंह की पुण्यतिथि

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो मे सामाजिक-सार्वजानिक जीवन के किसी भी स्तर पर कुछ ऐसे लोग हुए हैं जो भले भौतिक शरीर के रूप में हमारे बीच विद्यमान नहीं हों, लेकिन अपने हौसले और कर्मों के चलते लंबे समय तक याद किए जाते रहे हैं।

बेरमो कोयलांचल में ऐसे ही एक शख्स थे स्व.प्रमोद कुमार सिंह। जो छात्रनेता के रूप में अपने जीवन काल में मशहूर रहे और दिवंगत होने के बारह साल बाद आज भी इसी गरिमामय नाम से याद किए जाते हैं। स्व.सिंह एक अति सामान्य परिवार से आते थे। उनके पिता बेरमो कोयलांचल में तत्कालीन नेशनल कोल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनसीडीसी) में कार्यरत थे।

स्व. सिंह जब केबी कॉलेज में पढ़ते थे तो उसी वक्त भ्रष्टाचार को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सरकार के खिलाफ लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आह्वान पर वर्ष 1974 का छात्र -आंदोलन शुरू हुआ था।

यह प्रारंभ तो हुआ था गुजरात से, लेकिन बिहार आकर प्रचंड रूप धारण कर लिया था। क्रांतिकारी मिजाज के प्रमोद बाबू छात्र आंदोलन से गहराई से जुड़ गए थे। केबी कॉलेज के छात्रों पर उनका जबर्दस्त प्रभाव था।

परिणामतः जेपी के आह्वान पर आंदोलन में उनकी सक्रियता से प्रभावित हो पूरा कॉलेज कैंपस इंदिरा हटाओ,भ्रष्टाचार भगाओ के नारे से गूंज उठा था।

जब बेरमो में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के समाजवादी साथियों के माध्यम से प्रमोद सिंह और उनके छात्र मित्रों ललन सिंह, प्रह्लाद वर्णवाल आदि के द्वारा छात्र- संघर्ष को मजबूती से खड़े किए जाने का समाचार पहुंचा, तब बेरमो में उन महान विभूति के चरण पड़े और करगली ग्राउंड में जेपी की एतिहासिक सभा हुई थी।

जिसमे बड़ी संख्या में छात्र- युवाओं के साथ -साथ प्रचंड जन – ज्वार उमड़ पड़ा था। जब छात्र-आंदोलन प्रचंड रूप ले लिया तो गिरफ्तारी शुरू हुई।आंदोलनरत छात्र-युवाओं और आंदोलन को समर्थन दे रहे समाजवादी नेताओं, जनसंघ, आरएसएस, विद्यार्थी परिषद और समाजवादी छात्र – समूहों के अगुआ छात्र- नेताओं की गिरफ्तारी हुई। प्रमोद सिंह मीसा-कानून के तहत गिरफ्तार कर लिए गए और उन्हें हजारीबाग केंद्रीय कारा में बंद रखा गया।

बाद में जनसंघी केडी सिंह, जरीडीह बाजार के कृष्ण मोहन अग्रवाल, फुसरो के दयानंद वर्णवाल, ललन सिंह अकेला, मजदूर नेता लालचंद महतो, रामजी सिंह, सांसद शंकर दयाल सिंह आदि भी गिरफ्तार कर लिए गए थे। स्व. सिंह की याद में 11 नवंबर को बोकारो जिला के हद में जवाहर नगर में पुण्यतिथि मनायी जाएगी।

 134 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *