विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। नहाने के क्रम में अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में स्कूली छात्र की मौत हो गयी। साथ गये दोस्त बचाने में नाकाम रहने पर उसे डूबता छोड़कर भाग गये। घटना बोकारो जिला के सीमांकन हजारीबाग जिला के हद में कोनार डैम का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते 23 सितंबर को कोनार डैम में नहाने के दौरान एक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसके साथ नहा रहे अन्य छात्र उसे बचाने में नाकाम रहे तो वे छोड़कर भाग निकले। घटना बोकारो एवं हजारीबाग जिला के सीमा पर स्थित कोनार डैम में घटी।
इस संबंध में विष्णुगढ़ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि 13 वर्षीय प्रिंस कुमार रमुआ गांव का रहने वाला है। बीते 23 सितंबर को अपने साथियों के साथ कोनार डैम नहाने गया था। नहाने के क्रम में वह पानी में फिसल गया और गहरे पानी में चला गया।
उन्होंने कहा कि इसकी सूचना मिलने पर 24 सितम्बर को स्थानीय गोताखोर की मदद से छात्र के शव को डैम से निकाला गया। छात्र को डैम से निकालने में बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना के पुलिस प्रशासन ने सहयोग किया।
वहीं गोताखोर धीरज लहेरी, अशोक महतो, बासुदेव महतो, नीरज लहेरी, पूर्व मुखिया टूकन महतो, देवेंद्र महतो, जगदीश महतो, गुलाब महतो एवं काली महतो ने छात्र को पानी से निकालने में भरपूर सहयोग दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है।
220 total views, 1 views today