रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। हाल हीं में झारखंड में संपन्न जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द को लेकर बीते 2 अक्टुबर से बोकारो के बापू वाटिका में अनिश्चित कालीन सत्याग्रह चल रहा है। सत्याग्रह 10 अक्टूबर को 9वें दिन भी जारी रहा।
सत्याग्रह स्थल पर उपस्थित समाजसेवी इमाम सफी ने कहा कि आगामी 14 अक्टुबर को झारखंड के सभी 24 जिला से एक लाख छात्र मोरहाबादी पहुंचेंगे और छात्र महाधरना दिया जायेगा। वहीं परीक्षा को रद्द करवाएंगे। उन्होंने सीजीएल से अपील की है कि चट्टानी एकता का परिचय दें। पहले जैसी गलती नहीं करेंगे। इस बार सरकार को वार्ता के लिए बाध्य करेंगे।
इस अवसर पर चंदन कुमार ने कहा कि आगामी 14 अक्टुबर को ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी पहुंचे। वहीं पर सर्वसम्मति से विवादित परीक्षा रद्द कराने का अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
डॉ कहकशां कमाल ने कहा कि जेएसएससी कार्यालय में दो बार आन्दोलन हो चुका है, कोई परिणाम नहीं आया। इसलिए इस बार मोरहाबादी में छात्र महाजुटान होना है और अंततः परीक्षा रद्द कराएंगे। मौके पर कमलेश कुमार अकेला, इंतशाम अली, शादाब हुसैन, शोएब आलम, रवि कुमार, राजेश ओझा आदि उपस्थित थे।
122 total views, 1 views today