सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पश्चिमी सिंहभूम मझगांव डिग्री कॉलेज इकाई द्वारा कॉलेज के प्राचार्य डॉ मानदेव प्रसाद को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें विद्यार्थीओं द्वारा कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को सुधार करने की मांग की गई है।
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद पश्चिमी सिंहभूम जिला संयोजक अविनाश कुम्हार ने कहा कि डिग्री कॉलेज मझगांव में कॉलेज प्रारंभ होने से लेकर वर्तमान समय तक कुछ भी सुधार नहीं हुआ है। शिक्षकों का अभाव व् ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण यहां शुद्ध जल विद्यार्थियों को नहीं मिल पाता है। उन्हें गंदा पानी पीना पड़ता है, जिसके कारण कई बीमारियों का शिकार विद्यार्थी होते है। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में कोई साफ सफाई तक नहीं होती है।
उक्त डिग्री कॉलेज में शिक्षक नहीं होने से हजारों विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विद्यार्थियों को कॉलेज में अधूरे शिक्षा दी जा रही है। जब पढ़ाई नहीं पुरे होते हैं तो परिक्षा क्यों ली जाती है। यह चिंता का विषय है। कहा कि हिंदी, अंग्रेजी एवं राजनीति शास्त्र के अलावा कोई भी और शिक्षक नहीं है, जबकि कॉलेज में सेमेस्टर एक से सेमेस्टर 6 तक की विद्यार्थियों की दाखिला ली जाती है। सभी समेस्टर में 5 से 7 विषयों की परीक्षा ली जाती है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को क्या ज्ञान प्राप्त होगा, जो विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा रिजल्ट ला पाएंगे।
31 total views, 31 views today