सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) चिड़िया में 23 अप्रैल को प्राचार्य एस के झा की अध्यक्षता एवं शिक्षकों की अगुआई में छात्र परिषद का प्रजातांत्रिक प्रक्रिया के द्वारा छात्रों द्वारा विद्यालय के अध्यापकों की देख-रेख में चुनाव किया गया।
इसमें मुख्य छात्र व मुख्य छात्रा के साथ – साथ विद्यालय खेल सचिव, सांस्कृतिक सचिव, विज्ञान सचिव, मुख्य छात्र सचिव आदि का चुनाव किया गया, ताकि छात्रों को शिक्षा के हर क्षेत्र में स्वयं को श्रेष्ठ साबित करने का अवसर प्राप्त हो सके।
चुनाव का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द्र, प्रेम, भाईचारा व परस्पर आपसी सहयोग की भावना का छात्रों में विकास हो और वे समाज व् राष्ट्र के लिए अच्छे नागरिक साबित होने के साथ-साथ प्रजातांत्रिक चुनाव प्रणाली को जान व समझ सके। इसलिए छात्र कल्याण हेतु इसकी आवश्यकता को समझकर विद्यालय प्रशासन ने इस प्रक्रिया को पूरा करवाया।
ज्ञात हो कि, भारत दुनियां का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है। अतः सफल प्रजातंत्र के लिए छात्रों को इस प्रक्रिया से गुजरना अति आवश्यक है। विद्यालय के प्राचार्य एस के झा ने छात्र परिषद को बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के समायोजन में (Program Adjustment) शिक्षकों की भूमिका अहम रही।
765 total views, 1 views today