एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में 23 अगस्त को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय प्रमुख छात्र व् छात्रा को विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने पट्टी पहनाकर अलंकृत किया।
जानकारी के अनुसार डीएवी कथारा के प्रार्थना सभा स्थल पर विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों को अलग-अलग जिम्मेदारियांँ छात्र परिषद के रूप में दी गई। इस अवसर पर यहां विधिवत छात्र परिषद का गठन किया गया, जिसमें बच्चों को उनके दायित्व से संबंधित पद पट्टिका पहनाई गयी। उनके बीच शपथ ग्रहण भी कराया गया।
बताया जाता है कि विद्यालय के हेड बॉय के रूप में शिवम राज तथा हेड गर्ल कुम्बुल रानी का चुनाव किया गया। वाइस हेड ब्वाय अंश कुमार सिंह, वॉइस हेड गर्ल रितिका सिंह बनाई गईं।
वहीं दयानंद हाउस कैप्टन के रूप में सोनू राजा और मुस्कान कुमारी को चयनित किया गया।अरविंदो हाउस कैप्टन के रूप में अश्मित कुमार सिंह और फरहीन इस्साक चुनी गईं। विवेकानंद हाउस कैप्टन रूद्र पांडेय और परी बर्मन का चुनाव किया गया, जबकि श्रद्धानंद हाउस कैप्टन विक्की सिंह तथा कली कुमारी चुने गये।
इस अवसर पर शपथ ग्रहण विद्यालय के शिक्षक तथा आज के मास्टर ऑन डे शशिभूषण सिंह द्वारा कराया गया। विद्यालय में संगठित हाउस मास्टर और अन्य शिक्षकों द्वारा मंच पर उपस्थित होकर बच्चों को उनके पद से संबंधित पद पट्टी लगाई गई।
उक्त अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक रंजीत कुमार सिंह एवं सीसीए के सभी पदाधिकारी एन एल मिश्रा, बबलू दसौंधी, अलका स्मृति उपस्थित थे। इस खास मौके पर विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने सभी पदाधिकारी छात्र-छात्राओं, शिक्षक- शिक्षिकाओं को विद्यालय की व्यवस्था को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए उत्साहवर्धक वक्तव्य दिए तथा सभी का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय के प्राचार्य राय ने बताया कि विद्यालय में संचालित होने वाली सभी गतिविधियों और क्रिया-कलापों को संगठन के माध्यम से और अधिक मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक पी एन चौधरी, पंकज कुमार, पीके पॉल, आकांक्षा राय, रंजीता पांडेय, बीना कुमारी, रेखा कुमारी, मधु मल्लिका उपाध्याय, आराधना, शर्मिला ठाकुर, संजय कुमार सिंह, रितेश कुमार, अतुल कुमार, राकेश कुमार, राकेश रंजन, डॉ आर एस मिश्रा, चंद्रिका पांडा, उर्वशी राय, आदि।
शैलेंद्र कुमार, जितेंद्र दुबे, चिंटू कुमार सिंह, दीपक कुमार, सुमन कुमार पांडेय, खुशबू कुमारी, अमित पांडेय, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, मनोजेश्वर कुमार, अंकिता अधिकारी, ममता कुमारी, अरविंद कुमार झा, ओसीन, अदीब अहमद, मदन चौधरी, संगीत कुमार पाठक, राजेश शर्मा, मंतोष कुमार, जयपाल साव, टी.एम पाठक तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएंँ व् कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
124 total views, 1 views today