एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय श्रमिक संगठन सीटू से संबंध एनसीओईए की एक बैठक बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय जारंगडीह में 21 जून की देर संध्या आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता एवं धन्यवाद ज्ञापन सीटू यूनियन के जारंगडीह शाखा सचिव मोहम्मद निजाम अंसारी ने किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एनसीओईए (NCOEA) के केंद्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड राम चंद्र ठाकुर ने उपस्थित यूनियन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ देश के तमाम मजदूरों के समक्ष केवल संघर्ष ही एकमात्र बचा है।
इसमें देश के तमाम मजदूरों को चट्टानी ताकत ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के तहत कोल इंडिया को निजी मालिकों को सौंपने की तैयारी चल रही है। सीएमपीडीआई को एमईसीएल में विलय करने की साजिश की जा रही है, और बीसीसीएल, ईसीएल को कोल इंडिया से अलग करने का कुचक्र रचा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ना केवल इतना बल्कि, कोल इंडिया (Coal India) का और भी 25 प्रतिशत शेयर बेचा जा रहा है। देश के 160 खदानों को निजी मालिकों के हाथों दिया जा रहा है। इस नीति के कारण ही जेबीसीसीआई में मजदूरों का समुचित वेतन देने से कोल इंडिया प्रबंधन इंकार कर रही है।
कॉ ठाकुर ने कहा कि इसके खिलाफ सीआईटीयू (CITU) ने देशभर में 15 जून से 15 जुलाई तक जन अभियान चलाने और मजदूरों को जागरूक करने का निर्णय लिया है।
एनसीओईए के कथारा क्षेत्रीय सचिव कॉ पीके विश्वास ने कोल इंडिया प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ व्यापक रूप से आंदोलन का कार्यक्रम पेश किया, जिसके तहत विभिन्न कोलियरियों में पीट मीटिंग कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ हीं आगामी 15 जुलाई को जारंगडीह में एक बड़ा हॉल मीटिंग किया जाएगा।
जिसमें संगठन के जेबीसीसीआई (JBCCI) सदस्य और फेडरेशन के महामंत्री कॉ डीडी रामानंदन भी भाग लेंगे। इस मौके पर कमलेश कुमार गुप्ता, गौतम, मोहम्मद तसलीम, अजय शर्मा, सुरेश प्रसाद, राजकुमार मल्लाह, अमितेश प्रसाद, रामचंद्र सिंह, मोहम्मद मकसूद, नबी हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे।
176 total views, 1 views today