एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के रिजनल सचिव सह जेबीसीसीआई निगरानी संयुक्त समिति सदस्य जयनारायण महतो को झाकोमयू ढ़ोरी और बीएंडके क्षेत्र के सदस्यों ने 10 जनवरी को भव्य स्वागत किया।
बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी के चपरी गेस्ट हाउस में समारोह आयोजित कर महतो को बुके देकर व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे हमेशा मजदूरों के हित में कार्य करने को तत्पर रहते हैं। कहा कि झाकोमयू हमेशा मजदूरों के हित में फैसला लेते आया है। मजदूरों को जब भी किसी प्रकार का समस्या हुआ है तो हमारी यूनियन उनकी लड़ाई लड़ी है और मजदूरों के हित में आवाज उठाई है।
महतो ने कोल इंडिया और सीसीएल के अध्यक्ष को पत्र लिख कर कोल इंडिया के विभिन्न अनुशंगी इकाई में गैर खनन कार्य कर रहे निजी कंपनियों के श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने.की मांग की है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोल इंडिया के विभिन्न अनुषगी इकाई सीसीएल, एमसीएल, एनसीएल, बीसीसीएल, इसीएल एवं अन्य इकाई में सार्वजनिक क्षेत्र से अधिक निजी क्षेत्र के कंपनियों द्वारा खनन कार्य हो रहे हैं एवं श्रमिकों की संख्या लगभग 90000 के करीब है। जिसका हालत ठीक नहीं है।
कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी, पीएफ, इपीएफ, सुरक्षा जैसे सुविधा सरकार के साथ-साथ कोल इंडिया (राष्ट्रीय वेतन समझौता एनसीडब्ल्यू 11) के तहत गठित जॉइंट कमिटी (हाई पावर कमेटी) के फैसला अनुसार अगस्त 2023 से बढ़ा हुआ मजदूरी दिया जाना था, परंतु विभिन्न कंपनी के उच्च अधिकारी गंभीरता पूर्वक लागू नहीं कर रहे हैं। यह सरकार के निर्देशिका का उलंघन है।
साथ ही साथ कोल इंडिया एवं मजदूर हित के लिए चिंता का विषय है। कहा कि वर्तमान में गैर खनन कार्य में कार्यरत या कुशल अर्ध कुशल एवं अत्यधिक कुशल मजदूरों को निर्धारित वेतन, अकुशल मजदूर को 11.76, अर्ध कुशल मजदूर को 12.06, कुशल मजदूर को 12.36, अत्यधिक कुशल को 12.66 भुगतान करना है। परंतु निर्धारित वेतन से आधा राशि का भुगतान विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा भुगतान किया जा रहा है। आधा बंदरबाट किया जा रहा है, जो चिंता का विषय है।
उन्होंने उपरोक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न अनुसांगी इकाई के उच्च अधिकारियों को निर्धारित वेतन भुगतान के लिए उचित कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश देने की मांग की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता घुनू हंसदा और संचालन झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव जयनाथ मेहता ने किया।
मौके पर यूनियन के बीएंडके अध्यक्ष भोलू खान और सचिव किशोर कुमार, नगर अध्यक्ष दीपक महतो, सीटू एरिया सचिव गोवर्धन रविदास सहित बिगन सोनी, बनवीर मिश्रा, टेक नारायण महतो, देवीलाल मांझी, राम अवतार सिंह, बिरेन्द्र महतो, दिलीप मौर्या, मोहम्मद हाशिम, खेदुलाल, बी डी कुशवाहा, दिलीप प्रसाद, पंकज कुमार मंडल, श्यामा पद बाउरी, राधे राम मांझी, मोहरी महतो, प्रेमचंद महतो, जयप्रकाश महतो, तरुण कुमार महतो, बाबूराम मांझी, मिथिलेश सिंह, वीरेंद्र कुमार महतो, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे।
106 total views, 1 views today