पेयजल की समस्या को लेकर माकपा नेता ने प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र
विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। पेयजल की समस्या को लेकर सैकड़ो ग्रामीण रहिवासियों ने 27 दिसंबर को गोमियां प्रखंड के हद में आईएल स्थित बारूद कारखाना गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। यहां उपस्थित माकपा नेता ने ओरिका कम्पनी को समस्या समाधान को लेकर प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा।
जानकारी के गोमियां के सैकड़ो विस्थापितों एवं रहिवासियों ने माकपा नेता राम चंद्र ठाकुर व राकेश कुमार के नेतृत्व में आईईएल (ओरिका) कंपनी के मेन गेट के समक्ष पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन करते हुए खुला मांग पत्र सौंपा।
रहिवासियों की ओर से माकपा नेताओं ने कहा कि बीते 3 मार्च एवं इसके पूर्व पानी की समस्या को लेकर ओरिका प्रबंधन को दो बार आवेदन देकर अवगत कराया जा चुका है, लेकिन गोमियां क्षेत्र में भीषण पेयजल की समस्या के समाधान के लिए कंपनी की ओर से किसी तरह का कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया।
आगे कहा कि प्रबंधन द्वारा बैंक मोड़ तक पानी दिया जा रहा है, किंतु इस पेयजल के टेप को गोमियां हाई स्कूल एवं नेहरू हाई स्कूल तक विस्तृत करने की मांग को प्रबंधन टालती रही है। प्रबंधन से दो बार वार्ता हुई थी। आश्वासन भी दिया गया था।
कोई काम ना होता देख गोमियां के रहीवासियों में भारी रोष व्याप्त है। रोष प्रकट करते हुए ही आज कंपनी के मेन गेट के समक्ष प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए हैं।
प्रदर्शन के बाद कंपनी के साथ रहिवासियों की वार्ता हुई। वार्ता में मानव संसाधन प्रबंधक रोशन सिन्हा, प्रबंधक राजीव बघेला साबरी, प्रभात झा एवं राजेश कुमार मौजूद थे।
जबकि प्रदर्शनकारियों की ओर से माकपा नेता रामचंद्र ठाकुर, राकेश कुमार सहित ललित यादव, द्वारका रवानी, रविंद्र कुमार, सूरज कुमार, राजेश मोहसिल, अजय कुमार, विनोद प्रजापति, कृष्णा कुमार, बशीरुद्दीन शामिल थे।
मौके पर प्रदर्शन में किसान नेता विनय महतो, विनय स्वर्णकार, भोला स्वर्णकार, उमेश यादव, मिंटू स्वर्णकार, कोपेश्वर यादव, केशू कुमार, सुजीत कुमार, प्रदीप स्वर्णकार, सुनील स्वर्णकार, राजेश पासवान, विनय कुमार, तिलेश्वर कुमार, मोहन साव, आदित्य पांडेय, फिरोज, संतोष मोदी, शंकर यादव समेत सैकड़ों रहिवासी उपस्थित थे।
583 total views, 1 views today