अधिकारी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा में बीते एक माह से विद्युत संकट समाधान को लेकर स्थानीय कॉलोनीवासियों ने 12 दिसंबर को कथारा चार नंबर स्थित रीजनल सब-स्टेशन के समीप जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कॉलोनीवासियों ने प्रबंधन के खिलाफ नारा लगाते हुए धरना दिया। क्षेत्रीय प्रबंधन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
ज्ञात हो कि बीते एक माह से कथारा के विभिन्न कॉलिनियों में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर कॉलोनीवासियों में प्रबंधन के प्रति खासे नाराजगी देखा गया। इसे लेकर मौके पर उपस्थित एसओ ईएंडएम जयंता विश्वास ने धरणार्थीयों को आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तात्काल पुरानी व्यवस्था के तहत रोटेशनल बिजली आपूर्ति बहाल रहेगी। उसके बाद ही धरना-प्रदर्शन समाप्त किया जा सका।
धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से सीसीएल (CCL) कोलियरी कर्मचारी संघ के कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष राजू स्वामी, शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय, मुखिया पति मिथलेश भुइयां, पूर्व उप मुखिया राजेश कुमार पांडेय, रामअवतार चौहान, आदित्य तिवारी, भागीरथ चौहान, आदि।
राकेश चौहान, पिन्टु साव, श्रवण, बिरिजा भुइयां, अनिल सिंह, बृजनंदन चौहान, पिन्टू राय, बलविंदर चौहान, सुरेश चौहान, अमिताभ कुमार, परमेश्वर डोम, बीबी गोराल, शमशेर अली, खुर्शीद, खुर्शीद आलम आदि शामिल थे।
508 total views, 1 views today