महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। देश में बढ़ती महंगाई, पेट्रोल, डीजल तथा घरेलू गैस की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ 14 जुलाई को धनबाद (Dhanbad) के कांग्रेसजनों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Jharkhand pradesh congress committee), अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी के निर्देशानुसार धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष मो. जाहिर अंसारी के नेतृत्व में धनबाद जिला के हद में लुबी सर्कुलर रोड स्थित पुराना कांग्रेस कार्यालय से ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप तक पार्टी झंडा, बैनर के साथ साइकिल एवं रिक्शा यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि किए जाने के विरुद्ध जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।

साथ हीं भाजपा सरकार द्वारा की जा रही जनता की इस लूट के खिलाफ ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप पहुंच कर विरोध प्रदर्शन एवं इंधन के कीमतों में की गई इस बढ़ोत्तरी को अविलंब वापस लेने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि शमशेर आलम मौजूद थे।

मौके पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष मो.जाहिर अंसारी ने कहा की भाजपा सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल के मूल्य में बेहताशा वृद्धि किए जाने एवं भाजपा सरकार के द्वारा की जा रही जनता की इस लूट के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा विरोध प्रदर्शन एवं इंधन के कीमतों में की गई।

इस बढ़ोतरी को अविलंब वापस लेने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है। पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बेहताशा वृद्धि कर केंद्र सरकार ने लोगों का कमर तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है।

वर्तमान केंद्र सरकार से किसान मजदूर एवं बेरोजगार त्रस्त एवं परेशान हैं। पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि के साथ-साथ अन्य खाद पदार्थों में भी महंगाई चरम सीमा पर बढ़ाकर अपनी हिटलरशाही का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के मूल्यों में की गई वृद्धि को अविलंब कम नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आंदोलन करेगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि शमशेर आलम ने कहा कि भाजपा के मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि कर देश के आमजनों को कमर तोड़ने का काम किया है।केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के साथ-साथ घरेलू गैस एवं सामग्रीयों के कीमतों में बेहताशा वृद्धि कर देश के मजदूरों किसानों एवं आमजनों को कुचलने का काम किया है।

मोदी सरकार देश के सभी मोर्चे में एवं देश चलाने में विफल रही है। केंद्र सरकार द्वारा देश के मजदूर, किसान, युवा, बेरोजगार एवं महिलाओं के प्रति बिल्कुल लापरवाह एवं उन्हें अनदेखी किया जाना निंदनीय है। देश के सभी वर्गों में मोदी सरकार के क्रियाकलापों के प्रति लोग आक्रोशित एवं हतोत्साहित हैं। पेट्रोल डीजल के दाम ₹100 पार एवं सरसों तेल ₹200, गैस सिलेंडर ₹900 पार कर मोदी सरकार ने अपनी विफलता का परिचय दिया है।

मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल एवं अन्य सामग्रीयों के मूल्यों में की गई वृद्धि अविलंब कम नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करेगी। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बेहताशा वृद्धि कर अपनी नाकाम नेतृत्व का परिचय दिया है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि शमशेर आलम, मनोज सिंह, पिंटू तुरी, वीरेंद्र गुप्ता, इरफान आलम टुन्नू, पप्पू कुमार तिवारी, शकील अहमद, हारुन अंसारी, सुजीत कुमार, कलीम अंसारी, इकराम कुरैशी, मोहम्मद साबिर, शोएब अंसारी, अब्दुल बारी, रब्बानी अंसारी, डॉ संतोष राय, रोहन चौधरी, गुड्डू अंसारी, सद्दाम हुसैन, शाहिद अंसारी, अनवारूल हक, मुस्तकीम अंसारी, सज्जाद खान, जावेद खान, शिवानंद दुबे, पूरण दास सहित सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल थे।

 426 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *