एस. पी. सक्सेना/बोकारो। श्रमिक संगठन युनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन द्वारा 30 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा वाशरी में मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। नेतृत्व यूसीडब्ल्यूयू कथारा वाशरी शाखा सचिव रामविलास रजवार कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार कथारा वाशरी प्लांट वन फाइव ऑफिस के बाहर कैंटीन के सामने प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गयी। इस दौरान यूनियन द्वारा मांग किया गया कि कैंटीन का सुन्दरी करण हो। स्वच्छता अभियान को देखते हुए वाशरी कैटींन में रख रखाव एवं साफ सफाई हो, खाना नास्ता का उत्तम प्रबंध हो, एक्वा गार्ड दो महीना से खराब है इसे जल्द से जल्द बनवाया जाय, कैंटीन के नाम से तीन एयर कन्डीशन (एसी) आवंटन हुआ था वह क्यों नहीं लगा, इसे जल्द से जल्द लगवाया जाय।
कहा गया कि वाशरी प्रबंधन को मज़दूरों की समस्या समाधान पर किसी तरह का ध्यान नहीं है। प्रबंधन को सिर्फ मज़दूरों से काम लेना है और उत्पादन दिखाकर अपनी वाह वाही लेना है। कहा गया कि अगर प्रबंधन ने दस दिनों के अन्दर समस्याएं दूर नहीं करतीं है तो युनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा।
प्रदर्शन में शाखा सचिव राम बिलास रजवार के अलावा मो.मुस्तकीम, बानेश्वर रजवार, अब्दुल बारिक, तेजारत हसैन, राजेन्द्र राय, आलम अंसारी, सुरेश यादव, ईश्वर लाल महतो, मोती रजवार, बिगन मांझी, मो.फिरोज, मो.जिबराल, जीत राम मांझी, मोती रविदास, नागेश्वर गोप, इन्द्र देव रविदास, सुगन यादव, अब्दुल शब्बीर, महादेव मांझी आदि शामिल थे।
84 total views, 1 views today