वॉकहार्ट हॉस्पिटल और सर्व्हायव्ह ग्रुप
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। स्ट्रोक के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए वॉकहार्ट हॉस्पिटल और सर्व्हायव्ह ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान के साथ-साथ विशेष परिसंवाद का आयोजन किया गया।
इस परिसंवाद में स्ट्रोक से निजात पा चुके 30 मरीजों ने हिस्सा लिया। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि स्ट्रोक को हराकर नई जिंदगी जीने वाले शीन फिगारेडा को बतौर मुख्य अतिथि बनाया गया। इसके अलावा 30 मरीजों को सम्मानित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वॉकहार्ट हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पवन पै (Doctor Pawan Pai) ने बताया कि हर साल लाखों लोग स्ट्रोक की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं। पक्षाघात के मामले में मरीज को 5 घंटे के अंदर इलाज करने की आवश्यकता होती है।
ऐसे में समय पर इलाज नहीं होने से मरीज की मौत हो सकती है। आंकड़ों के मुताबिक वॉकहार्ट हॉस्पिटल (Wockhardt Hospital) में 2019 से 2021 सितंबर के बीच 230 स्ट्रोक मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है । इनमें 144 पुरुष और 86 महिलाएं थीं।
इन मरीजों में 31 से 40 आयु वर्ग के 23 मरीज, 41 से 50 के 36 , 51 से 60 के 59 मरीज, 61 से 80 वर्ष आयु वर्ग के 100 मरीज हैं। जबकि 80 वर्ष आयु वर्ग के 12 मरीजों का सफल इलाज किया गया।
पक्षाघात के बारे में लोगों में जागरूक फैलाने के लिए एक स्ट्रोक सर्वाइवर्स ग्रुप कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में 30 मरीजों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन हर तीन महीने में होगा। ताकि मरीज अपने अनुभव साझा कर सकें ।
178 total views, 1 views today