प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर को धनबाद सदर अस्पताल में जिला एनसीडी कोषांग एवं रिनपास के चिकित्सा दल के सहयोग से तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों तथा उसके अभिभावकों ने इलाज व् काउनसीलिंग कराया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि शिविर में 58 मरीजों की मनोवैज्ञानिक जांच, काउंसलिंग एवं उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्य में रिनपास रांची के मनोचिकित्सक डॉ अरविंद, डॉ अंशु, डॉ अर्चना सिंह व डॉ शैलज प्रकाश ने मरीजों की जांच एवं उपचार के लिए चिकित्सा दल को सहयोग किया। साथ ही रिनपास साइकाइट्रिक सोशल वर्कर अंकिता एवं रशिका शर्मा ने मरीजों की मनोवैज्ञानिक जांच की।
शिविर में सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह, आरसीएच पदाधिकारी डॉ रोहित गौतम, डॉ मंजू दास, डॉ मीनाक्षी दुबे, नीरज कुमार यादव, सुबोध चंद्र महतो, शुभंकर मैत्रा, लाल देव रजक व अन्य उपस्थित थे।
144 total views, 1 views today