प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में बड़ाजामदा स्थित आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन के छात्र-छात्राओं ने कोरोना से संबंधित नाटक मंचन जागरुकता अभियान भट्टी साईं बड़ाजामदा में किया। छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई कोविड-19 नुक्कड़ नाटक सबसे ज्यादा दर्शकों, रेलवे कर्मचारियों एवं आसपास के छात्र-छात्राओं ने पसंद किया।
आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन बड़ाजामदा के प्राचार्य रंजन साहू ने बताया कि पूजा प्रतिमा आधार पर, कोरोना पीड़ित की पहचान एवं उसके प्रभाव से लोगो को बचाने में आगे आना होगा।
उन्होंने बताया कि इस जागरूकता नाटक में कलाकार के रूप में राज गुप्ता, नैतिक ठाकुर, शिवम गुप्ता, रागिनी कुमारी, निधि कुमारी, प्रीति सिंह, मुस्कान भारती, कशिश दास, ममता लागोरी, सरोज तिरिया, शिवानी लोहार, खुशी लोहार, भगवती गोप, लक्ष्मी गोंड, आशिक मुंडा, नैतिक तांती एवं छात्र छात्राओं ने मूल रूप से अपना सहयोग दिया।उक्त अवसर पर आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन के स्कूली बच्चों में विशेष उत्साह एवं हर्ष देखा गया।
164 total views, 1 views today