प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद मे डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में स्वच्छता अभियान पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उक्त विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) स्वांग के बच्चों ने 4 जून को स्वांग दक्षिणी पंचायत में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक एवं संगीत के माध्यम से रहिवासियों को स्वच्छता की जानकारी दी। नाटक के माध्यम से कहा गया कि स्वच्छता हमारे लिए क्यों आवश्यक है।
गंदगी से हो रहे बीमारियों की जानकारी अपने नृत्य के माध्यम से बच्चों ने दी, और लोगों को जागरूक करने का काम किया। इन बच्चों के साथ स्कूल के शिक्षक भी मौजूद थे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एस एन राय ने स्वच्छता से होने वाले लाभ के बारे में बताया और नुक्कड़ सभा के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने की बात कही।
उन्होंने इस कार्यक्रम में जिन बच्चों ने नुक्कड़ नाटक में अपना अभिनय किया उनकी भी सराहना की। मौके पर पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, यूनिसेफ सपोर्ट टीम अनुरोध कुमार, एस एन राय, चंदन कुमार, एस के सिंह, शिमला सरकार सहित दर्जनो ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
286 total views, 1 views today