फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। प्रदान संस्था एवं जागृति महिला संघ के द्वारा 28 नवंबर को पोंडा पंचायत के चार गांव कमलापुर,पोंडा, मोचरो, धधकिया में कॉरोना जागरूकता एवं वैक्सिनेशन को लेकर नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया। इसमें लोगो को कोविड नियमों का पालन करने, मास्क लगाने, समाजिक दूरी एवं वैक्सीन लगाने को लेकर जागरूक किया गया।
झारखंडी लोक संस्कृति कसमार के हबीब नाज की टीम के द्वारा उक्त नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम (This programme) में मुखिया सुमित्रा देवी, पंसस रोशनी देवी, प्रदान से बीपीएम स्वेता सिन्हा, एनएसके सुनीता देवी, प्रकाश कुमार, बबिता कुमारी, रीना देवी, सरिता देवी, फूल कुमारी आदि मौजुद थे।
255 total views, 1 views today