प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) हद में बेरमो प्रखंड के संडेबाजार स्थित शिशु विकास विधालय में 18 जून को स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
सीसीएल अनुदानित शिशु विकास विधालय (CCL Aided Shishu Vikas Vidyalaya) में स्वच्छता नाटक का मंचन सीसीएल बोकारो- करगली क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ 16-30 जून के उपलक्ष्य में किया गया।
क्षेत्रीय महाप्रबंधक एम के राव के निर्देशानुसार तथा सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी के पहल पर आयोजित नुक्कड़ नाटक में शामिल वर्ग चार के छोटे बच्चों ने अपने प्रतिभा का अव्वल प्रदर्शन किया। वही वर्ग नवम एवं दशम के छात्र- छात्राओं ने स्वच्छता पर आधारित गीत- नृत्य प्रस्तुत किया।
नाटक का पटकथा शिक्षक शतीश्वर गोप, निर्देशन शिक्षिका उमा बर्मन तथा शशि बाला शर्मा ने किया। कार्यक्रम में सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के कर्मचारी सुबोध सिंह भी मौजूद थे। इस मौके पर सीसीएल प्रबंधन द्वारा चाकलेट बच्चों के बीच वितरण किया गया।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम अयोध्या सिंह, वरीय शिक्षक मो. असलम, नयन कुमार बनर्जी, वरीय शिक्षिका रम्भा सिंह, शिक्षिका ममता सिन्हा, तनुजा खातुन के अलावा गौरी देवी, गुरुवारी देवी, माला देवी सहित छात्र- छात्राएँ एव॔ शिक्षक- शिक्षिकाएं व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।
304 total views, 2 views today