इमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए 42 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य-जीएम
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल के ढोरी एरिया जीएम ऑफिस (GM Office) परिसर में 30 अक्टूबर को सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत डीएवी स्कूल ढोरी के बच्चों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक सहित सीसीएल अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर जीएम एम के अग्रवाल ने कहा कि यह आवश्यक है कि सभी लोग प्रतिष्ठान की नीतियों व नियमों का अनुपालन पूरी निष्ठा से करें। सभी लोग सतर्क भारत, समृद्ध भारत बनाने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के नेतृत्व में चालू वित्तीय वर्ष में ढोरी एरिया को 42 लाख कोयला उत्पादन लक्ष्य को ईमानदारी से करते हुए पूरा करेगा।
एसओपी प्रतुल कुमार ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को ईमानदारी से काम करते हुए पारदर्शिता बनाए रखने, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन का कार्य करने, सतर्क व सजग रहने और राष्ट्र के विकास की दिशा में काम करने की बात कही।
मौके पर एसओ ईएडंएम जयशंकर प्रसाद, एसओ पीएंडपी आशीष अंचल, कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम, एमटी आस्था, सालनी कुमारी, अरुण कुमार, यूनियन प्रतिनिधि रविंद्र कुमार मिश्रा, आर उनेश, कुंज बिहारी प्रसाद, कैलाश ठाकुर, जवाहर लाल यादव, राजू प्रसाद, अशोक अग्रवाल, मुन्ना सिंह, अनिल सिंह, खगेश्वर महतो, विभा सिंह आदि उपस्थित थे।
447 total views, 1 views today