शिशु विकास विद्यालय के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक व् स्वच्छता रैली

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार स्थित सीसीएल अनुदानित शिशु विकास विद्यालय के छात्रों द्वारा 21 सितंबर को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्रा तथा शिक्षकों ने क्षेत्र में स्वच्छता रैली भी निकाली।

जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रबंधन के निर्देश पर गाजे- बाजे के साथ स्वच्छता रैली निकाली गई। बच्चे हाथ में सेन्ट्रल कोल फिल्डस लिमिटेड (सीसीएल) का बैनर लेकर आगे चल रहे थे। बैनर के पीछे बैंड, छात्र- छात्रा की लम्बी कतार तथा बीच-बीच में शिक्षक व् शिक्षिका स्वच्छता का नारा लगाते चल रहे थे।

बताया जाता है कि संडे बाजार लम्बी सेन्टर होते रैली कुरपनियां- फुसरो मुख्य सड़क मार्ग से फ्राइडे बाजार स्थित भगत सिंह चौक पहुंचा। यहां छात्र-छात्रओं ने स्वच्छता संदेश पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती की। यहां के दर्जनों दुकानदार सहित उपस्थित आम जनों ने नाटक देखकर प्रभावित हुए।

रैली आगे बढ़कर फ्राइडे बाजार, मुरदघटिया होते आगे बढ़ा। यहां बेरमो पश्चिमी पंचायत की मुखिया आरती कुमारी व अन्य कई गणमान्य शामिल होकर स्वच्छता अभियान रैली को प्रोत्साहित किया। छात्र- छात्राओं ने यहां पुन: स्वच्छता संदेश पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती की, जिसे उपस्थित रहिवासियों द्वारा तालियां बजाकर बच्चों का मान बढ़ाया।

नुक्कड़ नाटक की तैयारी की निदेशिका शिक्षिका स्वेता कुमारी तथा भावना कुमारी को भी उनके द्वारा नुक्कड नाटक के सफल मंचन के लिए वाहवाही मिली। नुक्कड़ नाटक के मुख्य भूमिका में छात्र-छात्रओं में मो. अजमत, आयुष घाटी, शुभाशीष कुमार, संकेत कुमार, कृष कुमार, आदित्य पासवान, दिव्या कुमारी, अंशु कुमारी, सुनंदा कुमारी, श्रद्धा कुमारी, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, आंचल कुमारी, विकास कुमार सहित कई शामिल थे।

स्वच्छता रैली का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक मो.असलम, निदेशक राम अयोध्या सिंह, संजीव कुमार सहित वरीय शिक्षिका शशिबाला शर्मा, रम्भा सिंह, ममता सिन्हा आदि ने किया। जबकि स्कूल बैंड में कृष्णा पांडेय, तिलक कुमार, अनिकेत कुमार, अभय कुमार, शुभो चक्रवर्ती, शुभम कुमार, आशीष कुमार तथा पियूष कुमार शामिल थे। नेतृत्व पीटी टीचर शैयद सरफराज हुसैन कर रहे थे।

 86 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *