प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सौजन्य से पेटरवार प्रखंड के अंगवाली-फुसरो के बीच दामोदर नदी पुल में लगा आधा से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब है।
बताया जाता है कि पुल के ऊपर दोनो साइड में सीसीएल के सौजन्य से संवेदक के माध्यम से हाल ही में लगाए गये उक्त स्ट्रीट लाईट में से कई खराब होने की सूचना मिली है। इस संबंध में अंगवाली सहित छपरडीह, राजाटांड़ आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने २५ अप्रैल को *जगत प्रहरी* को बताया कि महाप्रबंधक ढोरी कथित संवेदक से इस संबंध में पूछताछ करें कि आखिरकार कम अवधि में पुल के ऊपर लगाए गये स्ट्रीट लाइट में से आधी जलना क्यों बंद हो गया?
अंगवाली पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पंसस बोबी देवी, उप मुखिया रियाज अहमद, देवब्रत जायसवाल, गौरीनाथ कपरदार, संतोष नायक, संजय मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, अमर मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा, संतोष मिश्रा, एंथनी, प्रेम कुमार सोनी, संतोष कपरदार, अजीत रविदास, गौतम पाल आदि ने इसे लेकर चर्चाएं की।
56 total views, 3 views today