बैंकिंग फ्रॉड से बचाव को लेकर जारंगडीह में नुक्कड़ नाटक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आधुनिक तकनिकी का विस्तार के साथ साथ नये तौर तरीको से देश में बढ़ते अपराध ने देश के खासकर बैंकिंग सेक्टर के लिए चिंता की लकीर खींच दिया है। इसे लेकर ट्राई तथा बैंकिंग सेक्टर द्वारा जगह जगह नुक्कड़ नाटको के माध्यम से समाज में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में 10 मार्च को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह मुख्य चौक बाजार के समीप नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के बैनर तले आयोजित नुक्कड़ -नाटक के माध्यम से रहिवासियों को बैंक फ्रॉड से सावधान रहने की तरकीब बताया गया।

नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम करने का खास उद्देश्य, वित्तीय जागरूकता एवं बैंक के विभिन्न योजनाओं की जानकारी का उपयोग ग्राहक को मिल सके था। नुक्कड़ नाटक में होनेहार एवं सबकी दिलों में बसने वाला कलाकार मुंबई रहिवासी हीरो राजन कुमार और उनके सहयोगी पिप्पल वर्मा, कुणाल कुमार, कलप सोनी, रामनत कुमार, रंजन कुमार, जीतेन्दर सिंह के आलावे ग्रामीण बैंक द्वारा उपस्थित कथारा के ब्रांच मैनेजर विवेक कुमार सिंहा, वित्तीय सलाहकार (एफएलसी) निखिल कुमार, बैंक कर्मी तुलसी केसरी, नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम को देखने व बैंक के बारे में समझने के लिए जारंगडीह सहित असनापानी, खेतको, बरवाबेडा,जरिडीह बाजार, कुड़पनिया, बोकारो थर्मल, कथारा आदि विभिन्न गांव के रहिवासी उपस्थित थे। इसीलिए कहते हैं न जाने कब किसके कहने पर किसके प्रति कौन सा ऐसे कामों पर विश्वास हो जाए, यह कहना बड़ा मुश्किल है।

इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के मुख्य कलाकार राजन कुमार द्वारा उपस्थित जनों से बैंक फ्रॉड से बचने तथा झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने की अपील की गयी। अंत में ईद का त्यौहार को लेकर पाक पवित्र महीना एडवांस ईद मुबारक बोलकर समापन किया गया। ज्ञात हो कि हीरो रंजन कुमार ने हॉलीवुड के 11 फिल्मों में काम किया है।

 75 total views,  75 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *