संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। बीते 11 जुलाई को वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह (Udita singh) की उपस्थिति में कोरोना वैक्सिनेशन वार रूम में सम्बन्धित पदाधिकारियों के अलावा चिकित्सकों की मौजूदगी में टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने पर गहन चर्चा हुई। यहां कोविड वैक्सीनेशन को गति प्रदान करने की रणनीति तय किया गया।
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कई जरूरी निर्देश भी दिए। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर दो घंटे टीकाकरण वाहन के ठहराव की बात कही। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वाहन के उससे भी अधिक समय तक केंद्र पर ठहरना है। जिससे टीका लगवाने के इच्छुकों को टीकाकृत किया जा सके।
जिससे जिले में लक्ष्य प्राप्ति सरल हो और लोगों की संक्रमण से सुरक्षा भी होती रहे। मौके पर वार रूम प्रभारी कहकशां के अलावा वरीय उप समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
191 total views, 1 views today