एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ढोरी एरिया की बैठक सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 13 मई को आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता इंटक नेता हरेन्द्र सिंह तथा संचालन एटक नेता जवाहरलाल यादव ने किया।
बैठक में आगामी 20 मई की हड़ताल की सफलता को लेकर राणनीति बनाई गई। जिसमें कोलियरियों में पीट मिटिग कर मजदूरों को चार मजदूर संहिता से होने वाले नुकसानों को बताया जाएगा एवं हड़ताल को सौ प्रतिशत सफल करने पर सभी संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के प्रतिनिधि सहमत हुए।
कहा गया कि आगामी 16 मई को एरिया एकाउंट ढोरी, 17 मई को एसडीओसीएम, 18 मई को ढोरी खास 4, 5, 6 एवं 7-8 ईन्कालाईन, 19 मई को एएडीओसीएम के 12 नंबर और वर्कशॉप तथा शाम पांच बजे मशाल जुलूस पुराना बीडीओ ऑफिस ढोरी से बैंक मोड़ फुसरो तक निकाला जायेगा।
बैठक में इंटक नेता हरेंद्र सिंह, शिवनंदन चौहान, बृजबिहारी पांडेय, सीएमयू के आर. उनेश व राजू भुखिया, जमसं के विकास सिंह, धीरज पांडेय व उज्जवल मुखर्जी, आरकेएमयू के महारूद्र सिंह, जेसीएमयू के जयनाथ मेहता व मिथलेश सिंह, झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन के बैजनाथ महतो, एटक नेता भीम महतो व जवाहरलाल यादव, सीटू से गोवर्धन रविदास व कुंजबिहारी प्रसाद आदि उपस्थित थे।
30 total views, 30 views today