रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार स्थित राम मंदिर परिसर में नौ दिवसीय राम चरित मानस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
यज्ञ के सातवें दिन साध्वी उमा देवी द्वारा भरत मिलाप कथा का वाचन किया गया। इस अवसर पर साध्वी उमा ने प्रवचन देते हुए श्रद्धालुओं को राम और भरत मिलाप कथा का श्रवण कराया। साथ हीं चित्रकूट में भगवान राम के वनवास की कथा का श्रवण श्रोताओं को साध्वी के मुखारविंद से कराया गया।
इस अवसर पर यज्ञ को शांतिपूर्ण आयोजित कराने में कमेटी के अध्यक्ष सूर्य भूषण शर्मा, सचिव रंजीत जयसवाल, निरंजन महतो, राजेश चौबे, छत्रधारी हजाम, प्रताप लहकार, संतोष प्रजापति, सुनील जयसवाल, निर्मल ठाकुर, विशेश्वर गोसाई, अयोध्या प्रजापति, दिनेश मुंडा, उमेश कपरदार, अमित जयसवाल, अभिषेक जयसवाल, पंकज जयसवाल, विष्णु जयसवाल, आदि।
पंकज ठाकुर, अमरदीप ठाकुर, पवन कपरदार, विक्की ठाकुर, गौरव गोसाई, पीयूष मिश्रा, विवेक महाराज, खुदीराम महतो, अनिल अग्रवाल, काशीनाथ सिंह, रुपेश कपरदार, भूपेश कपरदार, विक्रांत प्रसाद, रोहित जयसवाल , प्रीतम मिश्रा, राजेंद्र, जितेंद्र, धीरेन प्रजापति, बिगन कपरदार, रिशु कपरदार, आदि।
गुड्डू मिश्रा, समीर गोस्वामी, राज क्रांति, सितम प्रजापति, धनंजय गोस्वामी, हरिशंकर प्रजापति, करण गोस्वामी, राम लहेरी, प्रेम कपरदार, मनोज करमाली, अनमोल चौबे, सुबोध कपरदार, अमरदीप महाराज, धनलाल कपरदार आदि का अहम योगदान देखा जा रहा है।
170 total views, 1 views today