एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड का मोतीपुर एक बड़ा गांव है। इसका थाना नंबर भी अलग है। पहले यह स्वतंत्र पंचायत था। बाबजूद इसके इसे नगर परिषद ताजपुर (समस्तीपुर) के नजरी नक्शा से इसे विलोपित कर नक्शा तैयार किया गया है।
अन्य 6 वार्ड ताजपुर में दर्शाया गया है, वह भी सही नहीं प्रतित होता है। अन्य कुछेक वार्डों में भी ऐसे कई गड़बड़ियां हैं, जिसका अध्ययन जारी है। उक्त बातें ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने 27 अप्रैल को कही।
मोतीपुर निवासी ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि धरातल पर उतर कर नजरी नक्शा बनाने के बजाये इसे एसी में बैठक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जमुआरी नदी के पूरब में कस्बे आहर है ही नहीं, तो इसे वार्ड-24 में मोतीपुर को कैसे धुसाया गया है।
जबकि एराजी घटहो का थाना नम्बर/राजस्व नम्बर-128 दर्शाया गया है, तो मोतीपुर थाना नंबर-130 क्यों नहीं दर्शाया गया है? उन्होंने इन गड़बड़ियों को षड्यंत्र करार देते हुए जिला निर्वाचन विभाग से इसे सुधार करने की मांग की है। उन्होंने इसे उचित फोरम पर उठाने समेत संघर्ष चलाने की घोषणा भी की है।
1,745 total views, 1 views today