रमजान में बिजली काटने से मना करने पर जेल, यह कैसा कानून-बंदना सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। रमजान में अपने चाचा के घर बिजली काटने आये जेई को मना करने पर सरकारी काम में बाधा डालने के केस में बीते 14 सितंबर को इनौस समस्तीपुर जिला सचिव सह भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा को जेल भेज दिया गया।
माले नेता होदा के जेल भेजें जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला संगठन ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना कुमारी ने 15 सितंबर को कहा कि कानून युवाओं को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए होना चाहिए, भटकाने के लिए नहीं।
हाजत में आसिफ होदा से मिलने के बाद पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए महिला नेत्री बंदना सिंह ने कहा कि संपूर्ण मामले की जांच कर साजिश के तहत झूठे मुकदमें में फंसाने की जांच हो, दोषी जेई पर कार्रवाई हो अन्यथा भाकपा माले आंदोलन शुरू करेगी।
विदित हो कि बिजली बिल बकाया को लेकर शाहपुर बधौनी के फाजिलपुर स्थित आसिफ होदा के चाचा के घर रमजान में विभाग का जेई बिजली काटने आया था। जेई को आसिफ होदा समेत स्थानीय रहिवासियों ने जल्द बकाया भुगतान कर देने का आश्वासन देकर रमजान में बिजली काटने से मना किया।
इस बाबत कुछ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के बहकावे में आकर जेई ने सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाकर वैनी ओपी में मुकदमा दर्ज करा दिया। विलंब से इसकी जानकारी मिलने पर आसिफ होदा, उनके भाई एवं चाचा बेल कराने समस्तीपुर अदालत गये थे, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
229 total views, 1 views today