राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में डीवीसी बोकारो थर्मल एसडीटी 6 से चोरी गया हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक 25 जुलाई को डीवीसी के आवास एन टाइप 4/6 के झाड़ियों से बरामद किया गया।
बताया जाता है कि इसका पता तब चला जब उक्त आवास में रह रहे पिलपिलो रहिवासी श्याम सुंदर महतो झाड़ियों की साफ सफाई करने जा रहे थे। उनकी नजर झाड़ी में छुपाकर रखे काले रंग की हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक-JH02H/0464 पर पड़ी। जिसके बाद महतो ने इसकी सूचना स्थानीय बोकारो थर्मल थाना को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बाइक को बरामद कर अपने साथ थाना ले गई।
उक्त मोटर साइकिल चोरी की लिखित आवेदन गैरमजरुवा रहिवासी शुभम कुमार प्रजापति ने बोकारो थर्मल थाना में बीते 12 जुलाई को दिया था। बोकारो थर्मल थाना में कांड क्रमांक-61/24 के तहत मोटरसाईकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया था।
आवेदन में कहा गया था कि वह (शुभम कुमार प्रजापति) प्रत्येक दिन की तरह अपने घर में मोटरसाइकिल को सिक्कड़ से लॉक कर सोने चले गए थे। जब वे सोकर दूसरे दिन सुबह उठे तो मोटरसाइकिल गायब थी।
107 total views, 2 views today