प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट से चोरी गया पानी का कास्ट आइरन पाइप को तेनुघाट ओपी पुलिस ने फुसरो से बरामद करने में सफलता पायी है।
यूं तो लोहा चोरी का आतंक चारों ओर फैला हुआ है। लोहा चोर क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से लोहे की चोरी करते रहे हैं। इसी क्रम में एसके कंस्ट्रक्शन हजारीबाग के मुंशी जय हिंद पांडेय ने तेनुघाट ओपी में लिखित आवेदन दी कि उनके साइड से जलापूर्ति कास्ट आइरन पाइप चांपी और छपरगढ़ा के बीच 30 से 40 की संख्या संख्या में था।
जिसका वजन करीब 40 क्विंटल था। यह चोरी 30 अक्टूबर को अहले सुबह लगभग तीन बजे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।
इस संबंध में तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पाइप चोरी का आवेदन दिया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी एवं अनुसंधान के क्रम में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।
हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। ओपी प्रभारी के अनुसार चोरी गया कटिंग पाइप बेरमो थाना के हद में फुसरो स्थित ओम सिंह के गोदाम से बरामद मे किया गया है।
334 total views, 2 views today