भाई की तालाश में दर दर भटकती बहन
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। घाटकोपर पश्चिम के गोपाल भुवन स्थित अपने घर के पास से 20 वर्षीय अनुराग प्रदीप मिश्रा नामक छात्र 10 जनवरी से लापता है। शाह एंड एंकर इंजीनियरिंग कॉलेज (Shah & Anchor Kutchhi Engineering College) में पढ़ने वाले अनुराग प्रदीप मिश्रा का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है , उसी दिन आखरी बार उसे घाटकोपर स्टेशन पर देखा गया था।
इस बात की पुष्टी जीआरपी के सीसीटीवी के फुटेज से होता है। करीब साढ़े पांच फिट का अनुराग मिश्रा 10 जनवरी को सफेद टी शर्ट और हरे रंग का कार्गो पैंट पहना हुवा था। इसकी शिकायत घाटकोपर पश्चिम पुलिस स्टेशन की गई है। उसके परिवार में मां और नानी के आलावा एक भाई और एक बहन है।
शाह एंड एंकर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले अनुराग मिश्रा को 10 जनवरी से लगातार उसकी तलाश की जा रही है। लेकिन उसका कोई सुराग अबतक नहीं मिला है। जिसके कारण उसकी मां और नानी का रो रो कर बुरा हाल है। कुछ ऐसी ही स्थिति उसके बड़े भाई और उसकी बड़ी बहन का भी है।
अपने छोटे भाई अनुराग मिश्रा कि तालाश में उसकी बड़ी बहन दर दर भटक रही है। ऐसे में अगर किसी सज्जन को अनुराग मिश्रा दिखाई दे या मिल जाए तो कृपया निचे दिए गए मोबाईल नंबर : 9920564559 या 9892914769 पर संपर्क करें। सूचना देने या घर तक पहुंचने वाले को उचित मुआवजा दिया जायेगा।
718 total views, 1 views today