प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया मोड़ काली मंदिर में आगामी वार्षिक माघी काली पूजा के आयोजन के संदर्भ में काली मंदिर संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से समिति के संरक्षक सुरेन्द्र राज, अध्यक्ष जगदीश स्वर्णकार उर्फ मुखियाजी, सचिव प्रदीप रवानी, कोषाध्यक्ष किशोर साव, उपाध्यक्ष धनेश्वर साव, राजेन्द्र साव, उप सचिव वसंत जयसवाल, अनिल स्वर्णकार, आदित्य पांडेय, सुनील चौधरी, प्रकाश अग्रवाल, सुखदेव साव, केदार रवानी, दीपक कुमार, राजेन्द्र रवानी, संजय पांडेय, विनोद अग्रवाल, बबली स्वर्णकार, दीपक स्वर्णकार, विपिन नायक आदि सदस्य उपस्थित रहें।
जानकारी के अनुसार जय मां काली श्रीश्री वार्षिक माघी काली पूजा की सम्पन्न बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तीन दिवसीय काली पूजा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आगामी 27 जनवरी दिन सोमवार प्रातः दस बजे से कलश यात्रा तथा शाम छः बजे से प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है। रात्रि दस बजे से पूजा प्रारंभ होगी। वहीं 28 जनवरी दिन मंगलवार को शाम छः बजे पुनः प्रवचन का कार्यक्रम तथा 29 जनवरी दिन बुधवार को पूजा हवन, नौ कन्या पूजन, ब्राह्मण भोजन तथा भंडारा (खिचड़ी) वितरण किया जाएगा। उक्त जानकारी काली पूजा समिति के कोषाध्यक्ष किशोर साव ने 12 जनवरी को दी।
32 total views, 32 views today