खपाने में जुटे कोयला कारोबारी, 28 करोड़ की लागत से बन रहा है एसटीपी प्लांट
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। गुजरात की कम्पनी भरतजी पटेल द्वारा बोकारो थर्मल के एचएमटी कॉलोनी में लगभग 28 करोड़ रूपये की लागत से सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण करवाया जा रहा है। इस दौरान रेलवे फाटक समीप डीवीसी के एचएमटी कॉलोनी में बड़ा सेफ्टी टैंक का निर्माण कार्य कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है।
बताया जाता है कि सेफ्टी टैंक निर्माण हेतु जेसीबी मशीन द्वारा जैसे ही गाढ़ा खोदा जाने लगा, गड्ढे से भारी मात्रा में स्टीम कोयला का निकासी होने लगा। भारी मात्रा में कोयला निकलने की सूचना मिलते हीअगल बगल के कॉलोनी वासियों साहित अवैध कोयला कारोबारी सक्रिय हो गए और गड्ढे से निकल रहे कोयले को खपाना प्रारम्भ कर दिया है।
इस सम्बंध में भरतजी पटेल कम्पनी के प्रबंधक भावेश त्रिवेदी ने बताया की बोकारो थर्मल एचएमटी कॉलोनी में सेफ्टी टैंक निर्माण के दौरान कोयला निकलने की सूचना डीवीसी बोकारो थर्मल के वरीय अधिकारियों को दे दिया गया है। प्रबंधक के अनुसार कोयला निकलने से निर्माण कार्य करने में परेशानी हो रही है।
बता दे कि, भरतजी पटेल कंपनी द्वारा एसटीपी निर्माण हेतु डीवीसी कॉलोनियों में भूमिगत नाला सहित कई सेफ्टी टैंक का निर्माण किया जा रहा है। डीवीसी बिल्डिंग के अगल बगल बड़ा बड़ा गड्ढा खोदे जाने से बिल्डिंग गिरने का भी खतरा बना हुआ है, जिससे कॉलोनी वासी दहशत में है।
287 total views, 1 views today