विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में अति सुदूरवर्ती क्षेत्र में सैकड़ों रहिवासियों की बैठक में दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए। उन्होंने रहवासियों की समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में अति सुदूर कंडेर पंचायत के सिमराबेड़ा डुडू टोला में सैकड़ों रहिवासियों के बुलावे पर 14 मई को दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो पहुंचे।
दर्जा प्राप्त मंत्री ने सीसीएल रजरप्पा ब्लॉक 2 द्वारा खुलने वाले कोलियरी से संबंधित अंचल कार्यालय गोमियां से वंशावली निर्गत करने के एक मामले के खिलाफ सैंकड़ों रैयतो व् रहिवासियों की बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए।
रहिवासियों ने दर्जा प्राप्त मंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि एक बाहरी व्यक्ति का वंशावली निर्गत किया गया है। पूर्व से हम सभी रहिवासी इस मामले को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। पदाधिकारियों से कई बार मिलकर पत्राचार कर विरोध जता चुके हैं और उक्त वंशावली को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। हम सभी बाध्य होकर उग्र आंदोलन करेंगे।
दर्जा प्राप्त मंत्री प्रसाद ने रहिवासियों को जानकारी देते हुए कहा कि आप रैयतों से प्राप्त आवेदन के आलोक में बोकारो उपायुक्त को उन्होंने पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा है। उन्होंने रैयतों को भरोसा दिया कि किसी भी हाल में रैयतों के साथ अन्याय नहीं होने देंगें। जरूरत पड़ेगी तो रैयतों के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
133 total views, 1 views today