प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली तथा समीपस्थ क्षेत्रों मे 3 फ़रवरी को बसंत पंचमी के मौके पर विभिन्न विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों तथा कई मोहल्ले, चौक-चौराहे मे विद्या की देवी माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना होगी। इसके लिए 2 फरवरी को देररात तक माँ शारदे की प्रतिमा विभिन्न पूजा स्थलों पर स्थापित किये जाने के साथ ही सजावटें रात को की जा रही थी।
जानकारी के अनुसार वसंत पंचमी के अवसर पर पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव मे पांच विद्यालयों सहित दर्जन भर मुहल्ले के उत्साही युवकों द्वारा पूजा का आयोजन किया गया है। इसके अलावा प्रखंड के हद में पिछरी, चलकरी, झुंझको, बेहरागोड़ा, खेड़ो, गाभरमोचरो, नावाडीह, चांदो, मधुपुर, भूलन खेतको, बसेरिया, मायापुर, रघुबहियार, चांपी, खेतको, पतकी, कोह, चिनियागड़ा, अर्जुआ, चरगी, बुंडू, पेटरवार, सदमा, उत्तासारा आदि पंचायतोमें माँ सरस्वती की पूजा की तैयारी पुरी कर ली गई है।
24 total views, 24 views today