संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) अंतर्गत चलकरी गांव के धर्म-स्थल पर बीते गुरुवार से आयोजित पांच दिवसीय अनुष्ठान के चतुर्थ दिवस रविवार को माता पार्वती,राधा-कृष्ण,शनिदेव एवं श्री हनुमान जी की प्रतिमाओं की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा की गयी। मन्दिर के पुजारी आचार्य गोबर्धन बनर्जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान सम्पन्न किया गया। मन्दिर में यजमान स्वरूप पंचानन मंडल (Panchanan Mandal), राजेन्द्र शर्मा,राजेश मंडल, संतोष मंडल, राजकुमार ठाकुर,रामबिलास मंडल, मुखिया निशा देवी,अकलेश्वर ठाकुर,इन्द्रजीत मंडल, अरुण गिरी सहित गांव के अनेको महिला,पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे,जो पूजा-अर्चना के साथ मन्दिर के परिक्रमा कर रहे थे। मन्दिर समिति के अनुसार सोमवार को यज्ञ हवन संस्कार के साथ अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी।
346 total views, 1 views today