प्रहरी संवाददाता/मुंबई। खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री संजय बनसोडे ने 12 सितंबर को एनसीसी निदेशालय में अपने पहले दौरे पर पहुंचे। मेजर जनरल वाईपी खंडूरी एडीजी, एनसीसी डीटीई महाराष्ट्र ने उनका स्वागत किया और गार्ड ऑफ दिया।
मुंबई के एनसीसी कैडेट्स द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। मंत्री ने निदेशालय में नवनिर्मित शिवाजी सम्मेलन हॉल का उद्घघाटन किया और एक प्रस्तुति के दौरान डीडीजी, ब्रिगेडियर वीएन कुलकर्णी द्वारा एनसीसी गतिविधियों के संचालन के बारे में जानकारी दी।
गौरतलब है कि मंत्री संजय बनसोडे ने एनसीसी कैडेटों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के मानकों की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्र निर्माण की महत्वपूर्ण गतिविधि को राज्य सरकार (State Government) द्वारा आवश्यक प्रोत्साहन दिया जाएगा।
मंत्री ने आरडीसी-2024 में महाराष्ट्र के लिए पीएम का बैनर जीतने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग व्यक्त किया। उन्होंने एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों की भी सराहना की। मंत्री को एडीजी द्वारा एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और एनसीसी निदेशालय में विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए चयनित कैडेटों को सम्मानित भी किया गया।
185 total views, 1 views today