पेंशन और प्रमोशन रोस्टर फाइल में घोर अनिमियतता-बृज किशोर पासवान
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आल इंडिया एसटी/एससी ओबीसी, एम्प्लॉय कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष सह भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश महामंत्री बृजकिशोर पासवान ने 13 जुलाई को बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल का दौरा किया। कोयलांचल दौरे के क्रम में पासवान सीसीएल के ढोरी और बीएंडके एरिया में संगठन के सदस्यों से भेंट की।
जानकारी के अनुसार एसटी/एससी ओबीसी, एम्प्लॉय कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष सह भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश महामंत्री का संगठन के सदस्यों ने करगली रेस्ट हाउस में जोरदार स्वागत किया। पासवान ने सीसीएल के ढोरी और बीएंडके एरिया का दौरा कर विभिन्न समस्या को लेकर ढोरी और बीएंडके महाप्रबंधक को अवगत कराया और स्टाफ ऑफिसर पर्सनल से भी बात की।
इस अवसर पर पासवान ने कहा कि उपरोक्त दोनों कोयला क्षेत्रों मे प्रमोशन को लेकर रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसका सीधा प्रभाव एसटी, एससी और ओबीसी समाज पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूछताछ करने पर पता चला है कि रोस्टर फाइल में काफी गड़बड़ी है। इसके पूर्व स्व. समुरा भुईया की पत्नी शांति देवी ने बृजकिशोर पासवान से मिलकर एक पत्र सौपा। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति बोकारो कोलियरी में हेल्पेर के पद पर कार्यरत थे।
जिनकी मृत्यु वर्ष 2000 में हो गयी थी। जिसका ग्रेच्युटी का भुगतान और उनका पेंशन आज 23 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया है। जिसके आलोक में पासवान ने सीसीएल सीएमडी और कोल इंडिया चेयरमैन को पत्र लिखा था जिसका जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने आल इंडिया एसटी/एससी ओबीसी एम्प्लॉय कौंसिल को पत्र लिखा है।
जिसके बाद सीसीएल सीएमडी को आयोग ने तलब किया और 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। अगर 15 दिनों के भीतर जवाब नहीं मिलता है तो सीएमडी और पेंशन इंक्सपेक्टर को सशरीर आयोग के समक्ष हाजिर होकर जवाब देना पडेगा। मौके पर बीएंडके एरिया समिति का विस्तार किया गया।
इस अवसर पर सूरज पासवान, डोमन पासवान, कमलेश महतो, दिलीप कुमार, बिरेंद्र कुमार, बासुदेव पासवान, जय किशोर पासवान, ओमप्रकाश पासवान, पेरू भुईया, सुनील पासवान, लाडला कुमार, कामेश्वर राम, शांति देवी, दीपक राम आदि उपस्थित थे।
153 total views, 1 views today