फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जन अधिकार पार्टी (लो.) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैयर बीते दिनों बोकारो पहुंचकर उत्तरी क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर ग्रामीणों से मिलने के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेशपुर, पिपराटांड़, आगरडीह तथा कर्माटांड़ के ग्रामीणों से मिलकर उनके दुख दर्द को समझा।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि वर्तमान में अभी 4 महीना पहले से बोकारो के सेक्टर 9 हटिया मोड़ से लेकर कुंडोरी तक शिव कान बिल्डर्स (शिवकांत इंटरप्राइजेज) द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
इस सड़क निर्माण के कार्य में संबंधित ठेकेदार द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है। जिससे यहां के ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क एक तरफ से बनते जा रही है और दूसरी तरफ से टूटते जा रही है।
यहां जब ग्रामीण ठेकेदार से पूछते हैं तो ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों के ऊपर झूठे मुकदमे में फंसाने का भय दिखाया जाता है। सीमेंट की क्वालिटी इतनी खराब है इसको देखा जा सकता है।
ग्रामीणों की शिकायत के बाद जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) प्रदेश अध्यक्ष ने तमाम ग्रामीणों से राय लेते हुए सड़क का निरीक्षण किया। उसके बाद बोकारो उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। साथ हीं संबंधित सभी पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी चास, अंचल अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी से मिलकर सभी प्रभावित परिवार की समस्याओं की जानकारी दी।
उपायुक्त से आग्रह किया गया कि इसकी अविलम्ब जांच कराई जाए तथा सड़क को मजबूत बनाने के लिए शिव कान इंटरप्राइजेज को पुनः निर्देश दिया जाए। तब तक काम को बाधित रखा जाए।
इस अवसर पर ग्रामीणों के तरफ से शब्बीर अंसारी, राजू खान, ऐनुल हक, जियाउल हक, हाजी उस्मान, खुर्शीद आलम, अबुल कलाम, कृष्णा, भरथु, राजू सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
253 total views, 1 views today