प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला कमेटी गिरिडीह के जिलाध्यक्ष विनोद राणा की माता राधा देवी के श्राद्धकर्म में धोबियाअहरी पहुंचकर सदर विधायक सुदिव्य कुमार व प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
माताजी का निधन 4 मई को हुआ था, जबकि शव का दाह-संस्कार 6 मई को किया गया था। 12वीं को झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की प्रदेश व जिला कमेटी गिरिडीह के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में समाज के अन्य लोगों में से जिला महासचिव देवकी राणा, भाजपा नेता विनीता कुमारी, संदीप शर्मा, राकेश राणा, दीपक विश्वकर्मा, सुनील मंथन, सुनील राणा, मनोज राणा, मुकेश राणा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
122 total views, 1 views today