एस.पी.सक्सेना/बोकारो। नगर निगम क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के निर्माण कार्य का भौतिक निरीक्षण एवं समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय टीम 21 अक्टूबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में चास पहुंची।
टीम में सहायक निदेशक योगेंद्र प्रसाद, विशेषज्ञ फिरोज आलम, मुकेश कुमार झा, दीपक कुमार, एसएमएम सलोनी पाहवा, निरंजन सिंह आदि शामिल थे।
टीम ने चास नगर निगम क्षेत्र में निर्माणाधीन पीएम (PM) आवास (अर्बन) का भौतिक निरीक्षण किया। कार्य की प्रगति का समीक्षा की और तकनीकि टीम को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
राज्य स्तरीय टीम ने अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम अनिल कुमार सिंह से भी आवश्यक जानकारी ली। टीम निरीक्षण व समीक्षा का प्रतिवेदन नगरीय प्रशासन निदेशालय को समर्पित करेगी।
228 total views, 1 views today