ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियन शिप के लिए 80 छात्र छात्राओं का चयन
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी के बोकारो थर्मल स्थित बोकारो कल्ब में उत्कल कराटे स्कूल झारखंड शाखा द्वारा राज्य स्तरीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 8 दिसंबर को किया गया। शिविर में राज्य के बोकारो सहित धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, रांची के 120 कराटे छात्र छात्राएं शामिल हुए।
ज्ञात हो कि, उक्त कराटे प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य आगामी 27 दिसम्बर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय 14वें आल इंडिया ओपन कराटे चैंपियन शिप मे शामिल होने को लेकर प्रतिभागियों का चयन करना था।
उक्त जानकारी देते हुए उत्कल कराटे स्कूल झारखंड शाखा के चीफ एग्जामिनर सेनसई महादेव गोप ने बताया कि आज के इस कराटे प्रशिक्षण शिविर में काता ज़ोरिको, काता जियोन्न, काता बॉस, डाई आदी का प्रशिक्षण छात्रों को दिया गया। सेंसइए गोप ने बताया कि आज कल के दौर में कराटे की प्रशिक्षण सभी वर्ग खासकर छात्राओं को जरूर सीखना चाहिए। इससे आत्म रक्षा करने के साथ साथ दूसरों को भी सहयोग करने में आसानी होती है। साथ ही इस प्रशिक्षण से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रचम लहरा सकता हैं। खासकर कराटे की प्रशिक्षण महिला एवं बालिका को जरूर लेने की जरूरत है।
उक्त कराटे प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से सेंदई नकुल यादव, संपाई विक्रम कुमार नायक, संपाई पायल कुमारी, जयश्री सेन, डॉली कुमारी महतो, सुमित कुमार महतो द्वारा बेहतर प्रशिक्षण देकर 80 कराटेकर छात्रों का चयन अगली प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस कराटे प्रशिक्षण शिविर में हिमांशु कुमार, दिव्या कुमारी, कोमल कुमारी, श्रुति कुमारी, मधु कुमारी, जोइता कुमारी, लवलीना कुमारी, पूनम कुमारी, सोनिया कुमारी, विमलेश कुमार, तृषा कुमारी, आरोही कुमारी, आंचल कुमारी, कुसुम कुमारी, उपेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, तन्मय कुमार गोप का चयन अगली प्रतियोगिता के लिए किया गया।
53 total views, 3 views today