एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। इंसाफ मंच पार्टी के समस्तीपुर ज़िला (Samastipur district) सचिव डॉ ख़ुर्शीद ख़ैर ने 27 जून को एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि विगत 21 जून को ज़िला मुख्यालय से सटे आधारपुर में हुए तिहरे हत्या कांड की जांच हेतु इंसाफ मंच की एक टीम मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नियाज़ अहमद के नेतृत्व में 28 जून को घटनास्थल आधारपुर का दौरा करेगी। टीम पीड़ित परिवारों से मिल कर तथ्य को उजागर करेगी।
जारी बयान में कहा गया कि जांच दल में नियाज़ अहमद के अतिरिक्त मंच के दरभंगा ज़िला के नेता अकबर रज़ा, संदीप कुमार, समस्तीपुर ज़िला सचिव डा. खुरशीद ख़ैर, इनौस जिला सचिव आसिफ होदा, ऐपवा ज़िलाध्यक्ष वंदना सिंह आदि के भाग लेने की संभावना है।
230 total views, 1 views today