एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां से संकल्प यात्रा के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने 30 सितंबर को 16वीं लोकसभा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय पहुंचे।
फुसरो में हेमंत सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष मरांडी ने कहा कि सरकार ने लगभग चार साल में घोटालों का नया रिकॉर्ड बनाया है। अब इनका घोटाला पहले के घोटाले से आगे निकल गया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार बिचौलियों से पैसे लेने वाली सरकार है।
मरांडी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में अब तक मनरेगा में 550 करोड़, उद्योग में कोयला आवंटन के नाम पर 1500 करोड़, अवैध खनन में 1500 करोड़ और ग्रामीण विकास में 3000 करोड़ का घोटाला हुआ है। हेमंत सोरेन खुद ईडी के बार-बार बुलावे पर नहीं जा रहे है। उन्हें सामना करना चाहिए, न कि ईडी से भागना चाहिए। मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार देश की सर्वाधिक भ्रष्ट सरकार है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय तथा विक्रम पांडेय द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मरांडी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। मौके पर कार्यक्रम प्रभारी गणेश मिश्रा, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव, पूर्व 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष लक्षमण नायक, जिला मंत्री विक्रम पांडेय, वरीय नेता रोहित लाल सिंह सहित भैरव महतो, दिनेश पांडेय, वैभव चौरसिया, दिनेश सिंह, रोहित मित्तल, संजय प्रसाद, भाई प्रमोद सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
151 total views, 3 views today