विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। आगामी 11 दिसंबर को सीटू के राज्य महासचिव कॉमरेड विश्वजीत देव का गोमियां आगमन होगा। उक्त जानकारी सीटू के राज्य उपाध्यक्ष कॉ रामचंद्र ठाकुर ने 5 दिसंबर को दी।
गोमियां प्रखंड के हद में आईईएल स्थित यूनियन कार्यालय में 5 दिसंबर को सीटू से संबद्ध इंडस्ट्रियल मजदूर यूनियन आईईएल गोमियां शाखा की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता यूनियन के शाखा अध्यक्ष कॉ लालचंद सोरेन ने की।
बैठक में सीटू के राज्य उपाध्यक्ष सह इंडस्ट्रियल मजदूर यूनियन (सीटू) आईईएल गोमियां शाखा के महासचिव कॉ रामचंद्र ठाकुर, सीटू जिला सचिव सह राज्य सचिव कॉ प्रदीप कुमार विश्वास, सीटू के राज्य कमेटी सदस्य कॉ राकेश कुमार खास तौर पर उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए कॉ रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि अगामी 11 दिसंबर को सीटू के राज्य महासचिव का गोमियां आगमन पर उनका भव्य स्वागत होगा। गोमियां आगमन के बाद आईईएल प्रबंधन के साथ उनकी परिचयात्मक बैठक होगी।
उन्होंने कहा कि आईईएल के अंदर कार्यरत ठीका मजदूर जिनका वेतन समझौता आगामी दिनों में होना है। सीटू उन सभी ठीका मजदूरों के लिए बेहतर वेतन समझौता करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सीटू के राज्य महासचिव का गोमियां आगमन ठीका मजदूरों के बेहतर वेतन समझौते की एक कड़ी है।
बैठक में उपस्थित सीटू के जिला सचिव कॉ विश्वास ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले कोल इंडिया के अंदर कार्यरत मजदूरों का 11वां वेतन समझौता संपन्न हुआ है, जिसमें सीटू की अहम भूमिका रही है। हम यह उम्मीद करते हैं कि आईईएल के अंदर सीटू के नेतृत्व में ठीका मजदूरों का बेहतर समझौता होगा। सीटू के राज्य कमेटी सदस्य कॉ राकेश कुमार ने कहा कि सीटू के राज्य महासचिव का गोमियां आगमन एक ऐतिहासिक घटना साबित होगी।
मौके पर शंकर प्रजापति, माधव चौधरी, मुकेश रवानी, मनोज रवानी, शारदानंद श्रीवास्तव, रजत कुमार, जुल्फिकार अली, विनय कुमार, दिवाकर उपाध्याय, जीत लाल प्रजापति, संतोष पासवान, नकुल सोरेन सहित दर्जनों कॉमरेड साथी मौजूद थे।
167 total views, 1 views today